चितौड़गढ़, 19 नवम्बर- जिला कलेक्टर डा. आरूषी ए. मलिक ने शुक्रवार को चितौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्रा के विभिन्न विद्यालयों, उचित मूल्य दुकान,आंगनबाड़ी केन्दz एवं बस्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर डा. मलिक ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय केलझर, बावड़ी खेड़ा, देव डूंगरी, जवासिया राजकीय प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर छात्रा छात्रााओं से रूबरू हुई तथा शैक्षणिक गुणवत्ता की जानकारी ली और सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वे छात्राों के अध्ययन में शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के साथ साथ छात्राों को सामान्य जानकारी भी दी जाए। उन्होने संस्था प्रधानों को इन विद्यालयों की मरम्मत एवं रंग रोगन कराने के भी निर्देश दिये ताकि विद्यालयों के भवन स्वच्छ और सुन्दर बन सके। उन्होने देव डूंगरी के आंगनबाड़ी केन्दz का भी निरीक्षण किया।
उन्होने केलझर गामz पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण भी किया तथा गzाम पंचायत क्षेत्रा में महानरेगा योजना के तहत निर्मित परिसम्पत्तियों एवं जोबकार्ड पंजिका सहित अन्य रेकार्ड का अवलोकन करते हुए रोजगार सहायक को पंचायत के रेकार्ड के सुचारू संधारण के निर्देश दिये। उन्होने विकास अधिकारी को गzाम पंचायत मुख्यालय पर बनने वाले राजीव गांधी सेवा केन्दz का निर्माण कार्य शनिवार से प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये। उन्होने केलझर की उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया। यहां राशन सामगzी का वितरण सुचारू किया जा रहा था।
डा. मलिक ने बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दz का आकस्मिक निरीक्षण कर यहां उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया तथा यहां की चिकित्सक डा. पुनीता एवं डा. अशोक लढ़ा को स्वास्थ्य केन्दz में साफ सफाई रखने के विशेष निर्देश दिये।
कलेक्टर डा. मलिक ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय केलझर, बावड़ी खेड़ा, देव डूंगरी, जवासिया राजकीय प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर छात्रा छात्रााओं से रूबरू हुई तथा शैक्षणिक गुणवत्ता की जानकारी ली और सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वे छात्राों के अध्ययन में शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के साथ साथ छात्राों को सामान्य जानकारी भी दी जाए। उन्होने संस्था प्रधानों को इन विद्यालयों की मरम्मत एवं रंग रोगन कराने के भी निर्देश दिये ताकि विद्यालयों के भवन स्वच्छ और सुन्दर बन सके। उन्होने देव डूंगरी के आंगनबाड़ी केन्दz का भी निरीक्षण किया।
उन्होने केलझर गामz पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण भी किया तथा गzाम पंचायत क्षेत्रा में महानरेगा योजना के तहत निर्मित परिसम्पत्तियों एवं जोबकार्ड पंजिका सहित अन्य रेकार्ड का अवलोकन करते हुए रोजगार सहायक को पंचायत के रेकार्ड के सुचारू संधारण के निर्देश दिये। उन्होने विकास अधिकारी को गzाम पंचायत मुख्यालय पर बनने वाले राजीव गांधी सेवा केन्दz का निर्माण कार्य शनिवार से प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये। उन्होने केलझर की उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया। यहां राशन सामगzी का वितरण सुचारू किया जा रहा था।
डा. मलिक ने बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दz का आकस्मिक निरीक्षण कर यहां उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया तथा यहां की चिकित्सक डा. पुनीता एवं डा. अशोक लढ़ा को स्वास्थ्य केन्दz में साफ सफाई रखने के विशेष निर्देश दिये।
Blogger Comment
Facebook Comment