http://4.bp.blogspot.com/-5q2Nk3tjs9Q/VKmAzEK3cyI/AAAAAAAAD_U/L2HsJAmqhFg/s1600/eyetechnews%2BHeaderpngnew1.png

मारिशस के राष्ट्रपति चितौड़ दुर्ग की स्थापत्य कला देखकर हुए अभिभूत चितौड़ की ऐतिहासिक घटनाओं को सुन कर हुए रोमांचित

चितौड़गढ़, 25 नवम्बर - माWरिशस के महामहिम राष्ट्रपति श्री अनिरूद्व जगन्नाथ एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोजनी गुरूवार को विश्व प्रसिद्व ऐतिहासिक चितौड़ दुर्ग के विजयस्तम्भ, कीर्तिस्तम्भ, महलों, मन्दिरों एवं अन्य स्मारकों की बेजोड़ स्थापत्य कला को देख कर अभिभूत हुए।
महामहिम राष्ट्रपति श्री जगन्नाथ एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोजनी के चितौड़ दुर्ग पहुंचने पर सर्व प्रथम कुंभा महल का अवलोकन किया तथा यहां उन्हैं आर.टी.सी. के गाइड शान्तिलाल शर्मा ने महाराणा कुंभा द्वारा निर्मित इस महल की विशेषताओं के बारे में बताते हुए जानकारी दी कि महाराणा कुंभा एक योद्वा होने के साथ साथ कुशल प्रशासक एवं संगीत कला पारखी शासक थे। श्री शर्मा ने महामहिम राष्ट्रपति को बताया कि कुंभा महल परिसर में ही त्याग की प्रतिमूर्ति पन्नाधाय एवं कुंवर भोजराज की पत्नि भक्त शिरोमणी मीरा के महल भी स्थित है।
महामहिम राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नि ने मीरा मन्दिर का अवलोकन किया तथा यहां गाइड श्री शर्मा ने उन्हैं बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की परम भक्त मीरा इस मन्दिर में अपने आराध्य की भक्ति करती थी। उन्होने महाराणा कुंभा द्वारा अपनी मालवा और गुजरात विजय के उपलक्ष्य में बनाये गये विजयस्तम्भ को भी बहुत गौर से देखा और इसकी बेजोड़ स्थापत्य कला से अभिभूत हुए तथा विजयस्तम्भ की स्थापत्य कला की भूरी भूरी सराहना की। गाइड श्री शर्मा ने महामहिम राष्ट्रपति को बताया कि विजयस्तम्भ 9 मंजिल का बना हुआ है तथा इसकी उंचाई 122 फिट है। उन्होने पदि~मनी महल का भी अवलोकन किया।
राष्ट्रपति श्री जगन्नाथ एवं उनकी पत्नि ने दुर्ग zमण के दौरान चतरंग मौर्य तालाब, दुर्ग का दक्षिणी भाग, भीमलत कुंण्ड, सूरजपोल एवं कीर्तिस्तम्भ का अवलोकन भी किया तथा कीर्तिस्तम्भ की उत्कृष्ट स्थापत्य कला की सराहना की।
दुर्ग zमण के दौरान गाइड श्री शर्मा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को दुर्ग के गौरवशाली इतिहास तथा वीरांगनाओं, त्याग की प्रतिमूर्ति पन्नाधाय, योद्वाओं एवं वीरों की विभिन्न धटनाओं के बारे में जानकारी देने पर वे रोमांचित हो उठें
इस अवसर पर उनके साथ महामहिम राष्ट्रपति के सचिव मेघा गनपथ, परिसहाय एल. पडारथ, नगरपालिकाध्यक्ष श्रीमती गीता देवी, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश नाथ, पार्षद रामकन्या मालीवाल, पूर्व पार्षद बालकुकुन्द मालीवाल, अतिरिक्त कलेक्टर अवधेशसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी, आर.के. गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक अरूण, विजय स्वर्णकार, नगरपालिका आयुक्त दिलीप गुप्ता, सहायक पर्यटन अधिकारी भंवरलाल, भारतीय पुरातत्व विभाग के संरक्षक सहायक हेमन्त कुमार फानन सहित अन्य अधिकारी, मीडिया कर्मी आदि साथ थे।
नगरपालिकाध्यक्ष द्वारा महामहिम राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नि का कुंभा महल में गरम जोशी से स्वागत
महामहिम राष्ट्रपति श्री अनिरूद्व जगन्नाथ एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोजनी के कुंभा महल पहुंचने पर उनका नगरपालिकाध्यक्ष श्रीमती गीता देवी, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशनाथ, पार्षद रामकन्या मालीवाल, पूर्व पार्षद बालमुकुन्द मालीवाल एवं नगरपालिका आयुक्त दिलीप गुप्ता ने मेवाड़ी परम्परानुसार राष्ट्रपति श्री जगन्नाथ को माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा मेवाड़ी पगड़ी पहना कर एवं श्रीमती सरोजनी को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शाल ओढ़ा कर गरमजोशी से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किये।
जिला कलेक्टर डा. मलिक ने महामहिम राष्ट्रपति को फोटो एलबम भेंट किया
जिला कलेक्टर डा. आरूषी . मलिक ने महामहिम राष्ट्रपति श्री अनिरूद्व जगन्नाथ को उनकी चितौड़गढ़ की एक दिवसीय यात्राा के कार्यक्रमों का जिला प्रशासन की और से फोटो एलबम हिन्दुस्तान जिंक के गेस्ट हाउस में भेंट किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. गिर्राज मीणा, तिरिक्त कलेक्टर अवधेशसिंह, खींवाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी, आर. के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, हिन्दुस्तान जिंक के लोकेशन हेड सी.एस.आर. मेहता, इन्टक के प्रदेश महामंत्राी धनश्याम सिंह राणावत, मीडियाकर्मी आदि उपस्थि थे।
महामहिम राष्ट्रपति का हिन्दुस्तान जिंक गेस्ट हाउस में स्वागत
महामहिम राष्ट्रपति श्री अनिरूद्व जगन्नाथ एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोजनी के चितौड़गढ़ यात्राा के दौरान गुरूवार को हिन्दुस्तान जिंक गेस्ट हाउस में लोकेशन हेड सी.एस.आर. मेहता, उनकी पत्नि सुषमा मेहता एवं इन्टक के प्रदेश महामंत्राी धनश्या सिंह राणावत ने राष्ट्रपति श्री जगन्नाथ को माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा मेवाड़ी पगड़ी पहना कर एवं श्रीमती सरोजनी को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शाल ओढ़ा कर स्वागत किया तथा इस अवसर पर हाइड्रोलिक युनिट के हेड अखिलेश शुक्ला, महा प्रबंधक सुधीर पाण्डे, उप महा प्रबंधक पी.के. चतुर्वेदी, आदि उपस्थित थे।

महामहिम राष्ट्रपति ने अगवानी एवं स्वागत की सराहना की
महामहिम राष्ट्रपति श्री अनिरूद्व जगन्नाथ ने चितौड़गढ़ की पहली बार एक दिवसीय यात्राा के दौरान जिला प्रशासन, नगरपालिका एवं हिन्दुस्तान जिंक के प्रबंधन द्वारा की गई उनकी अगवानी एवं उनके स्वागत की सराहना की।
महामहिम राष्ट्रपति को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भावभीनी विदाई दी
जिला कलेक्टर डा. आरूषी . मलिक एवं पुलिस अधीक्षक डा. गिर्राज मीणा ने महामहिम राष्ट्रपति श्री अनिरूद्व जगन्नाथ एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोजनी को उनकी गुरूवार की एक दिवसीय चितौड़गढ़ यात्रा के पश्चात~ हिन्दुस्तान जिंक के गेस्ट हाउस से रवाना होने पर उन्हेंं भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर अवधेशसिंह, खींवाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी, आर. के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, हिन्दुस्तान जिंक के लोकेशन हेड सी.एस.आर. मेहता, इन्टक के प्रदेश महामंत्राी धनश्याम सिंह राणावत, मीडियाकर्मी आदि उपस्थित थे।


Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment