भीलवाड़ा 2 नवंबर - राजस्थान के भीलवाड़ा सहित विभिन्न जिलो के युवाओं की सी.आर.पी.एफ. में विभिन्न पदों पर 8 नवंबर को नई दिल्ली में भर्ती की जायेगी। सी.आर.पी.एफ. में बगलर, टेलर,कारपेंटर, माली, पेंटर,कुक, वाटर केरियर, बारबर,सफाई कर्मचारी आदि पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती सैनिको को 5200-20200 का वेतनमान दिया जायेगा ।
सी.आर.पी.एफ. के अजमेर रेंज के डी.आई.जी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सी.आर.पी.एफ. के कर्मचारी भी इस हेतु आवेदन कर सकते है जिन्हें नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। सामान्य भर्ती के इच्छुक युवा जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण व 18 से 23 वर्ष की आयु के हो व शारीरिक रूप से सक्षम हो , आवेदन कर सकते है। सामान्य युवाओं की उंचाई 170 से.मी. सीना 80-85 से0मी0 होना चाहिए ।
सी.आर.पी.एफ. के अजमेर रेंज के डी.आई.जी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सी.आर.पी.एफ. के कर्मचारी भी इस हेतु आवेदन कर सकते है जिन्हें नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। सामान्य भर्ती के इच्छुक युवा जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण व 18 से 23 वर्ष की आयु के हो व शारीरिक रूप से सक्षम हो , आवेदन कर सकते है। सामान्य युवाओं की उंचाई 170 से.मी. सीना 80-85 से0मी0 होना चाहिए ।
Blogger Comment
Facebook Comment