चितौड़गढ़, 25 नवम्बर - मारिशस के महामहिम राष्ट्रपति श्री अनिरूद्व जगन्नाथ के गुरूवार को चितौड़गढ़ जिले की कीर की चौकी पहुंचने पर जिला कलेक्टर डा. आरूषी ए. मलिक एवं पुलिस अधीक्षक डा. गिर्राज मीणा ने उनकी अगवानी की।
महामहिम राष्ट्रपति ने श्रीसांवलियाजी के दर्शन किये
मारिशस के महामहिम राष्ट्रपति श्री अनिरूद्व जगन्नाथ एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोजनी ने अपनी चितौड़गढ़ की यात्राा के दौरान गुरूवार को मेवाड़ के प्रसिद्व कृष्ण धाम मण्डफिया स्थित श्रीसांवलियाजी के दर्शन किये। मन्दिर में महिमहिम राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नि का पुजारी ने उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया एवं श्रीसांवलियाजी की छवि एवं प्रसाद भेंट किया।
महामहिम राष्ट्रपति श्री जगन्नाथ एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोजनी के श्रीसांवलियाजी मन्दिर के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, जिला कलेक्टरी डा. आरूषी ए. मलिक एवं मन्दिर मण्डल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवधेशसिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. गिर्राज मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महामहिम राष्ट्रपति ने श्रीसांवलियाजी के दर्शन किये
मारिशस के महामहिम राष्ट्रपति श्री अनिरूद्व जगन्नाथ एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोजनी ने अपनी चितौड़गढ़ की यात्राा के दौरान गुरूवार को मेवाड़ के प्रसिद्व कृष्ण धाम मण्डफिया स्थित श्रीसांवलियाजी के दर्शन किये। मन्दिर में महिमहिम राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नि का पुजारी ने उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया एवं श्रीसांवलियाजी की छवि एवं प्रसाद भेंट किया।
महामहिम राष्ट्रपति श्री जगन्नाथ एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोजनी के श्रीसांवलियाजी मन्दिर के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, जिला कलेक्टरी डा. आरूषी ए. मलिक एवं मन्दिर मण्डल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवधेशसिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. गिर्राज मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment