चित्तौडगढ में जिंक नगर स्थित खेल प्रांगण में अन्तर ईकाई टी 20 किzकेट प्रतियोगिता का 6 दिवसीय समारोह मंगलवार को हाइड्रो 2 और विलोविजार्ड के बीच रोमाचंक मैच के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि चन्देरिया ईकाई के लोके’ान हेड सीएसआर मेहता , अध्यक्षता मजदूर संघ के वरिष्ठ सचिव घन’याम सिंह राणावत ने की । खेल के अन्तिम दिन वरिष्ठ कर्मचारियों की टीम और फाईनल में पहुंची टीमों के क्रिकेट का आनन्द दर्”ाको ने उठाया। हाइड्रो 2 और कामन सर्विसेज के मध्य हुए रोमाचंक फाईनल में विजेता टीम हाइड्रो 2 के केजी बाल्दी एवं लोके’ा प्रजापति ने कzम”ा: दो व पांच विकेट चटखे वहीं प्रतिपक्षी टीम विलोविजार्ड के यतीन झाला और जीवन सिंह ने कzम”ा : चार व दो विकेट उखाड कर मैच को निर्णायक मोड पर पहुचा दिया । सर्वप्रथम बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए हाइड्रो 2 टीम ने 140 रन का लक्ष्य अपने प्रतिस्पर्धी टीम को दिया जो कि 129 रन पर ही अपनी पारी समेट कर पराजित हो गई । मैन आWफ द मैच का खिताब लोके”ा प्रजापति को दिया गया । फाईनल से पहले हुए वरि’ठ कर्मचारियो की टीम वेट्रन 1 और वेट्रन 2 के बीच कडे मुकाबले मे वेट्रन 1 किंग इलेवन ने ’ाानदार जीत दर्ज की जिसमें राके”ा बन्जारा मैन आWफ द मैच घोषित किये गयें । टूर्नामेन्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी तौ”िाफ जिया सिदृदीकी रहे वहीं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हिमां’ाु बीटी एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अमनदीप ने विरिष्ट स्थान पाया। समापन समारोह में क्रिकेट जगत की वि”िा’ट हस्तियां एमएसएस राणावत,विवेक भान सिंह और बलवन्त “ार्मा का समिति के अखिले”ा “ाुक्ला ,वी के जैन ,योगे”ा “ार्मा और मंजीत सिंह ने स्वागत किया । टूर्नामेन्ट के सफल संचालन का दायित्व आर पी जैन और जीएनएस चौहान ने निभाया। आयोजन समिति के एससी सोनी , पी एस राठौड, टी एस पालीवाल , पी के गुप्ता, सती”ा “ार्मा और केजी बाल्दी ने समारोह में उपस्थित अतिथि डंकन हौर्डर ,पवन डोडिहाल , के एस गौड , एस के मौड ,वी जयरमन ,डाW के आर नारायणन एवं अखिले”ा “ाुक्ला का स्वागत किया। अन्तर्रा’ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में चन्देेरियां परिवार द्वारा पत्रकार जगत को हार्दिक “ाुभकामनाएं दी गई एवं उपस्थित पत्रकारों का अभिनन्दन किया गया।
टूर्नामेन्ट के सफल आयोजन में कौस्तुभ आमेटा, संजय जैन , दिलीप मौर्य , बी एल गारू, एसके रहमान , एम के सामोता,विकास प्रधान ,आ”िा’ा जैन , सत्यनारायण नाई ,आ”ाुतो’ा बरमानियां , एस पी सुखवाल ,एचएम “ार्मा का वि”ो’ा सहयोग रहा। उक्त टूर्नामेन्ट में कुल तेरह टीमों ने भाग लिया । किकेट में महिला खिलाडियों के प्रोत्साहन स्वरूप जिला किकेट संघ की ओर से संघ के सचिव “ाक्ति सिंह द्वारा वूमन आWफ द मैच को पुरस्कृत किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment