चितौड़गढ़, 23 नवम्बर - बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान गांधीनगर चितौड़गढ़ में स्वरोजगार हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम एक दिसम्बर से आयोजित किया जा रहा है तथा संस्थान में प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है। संस्थान के निदेशक नरेन्दz कुमार सनाढ~य ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सिलाई, सोफ~ट टोयज, कपडे के बेैग बनाने, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, वीडियोगzाफी, फोटोगzाफी, आर्टिफिहशयल ज्वेलरी, एवं अन्य स्वरोजगार से सम्बन्धित गतिविधियों हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर लिया गया है। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण में कोई भी इच्छुक युवक युवति भाग लेने हेतु संथान में व्यक्तिश: आकर अथवा दूरभाष नम्बर 01472-245433 पर सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है।
Blogger Comment
Facebook Comment