48 किलोगाम अवैध डोडाचूरा जप्त -झ एक अभियुक्त गिरफतार
चित्तौड़गढ़ जिला में पुलिस अधीक्षक डाW. गिर्राज मीणा द्वारा जिले के अपराधियों की धरपकड एवं ’िाकंजा कसने के उद~दे’य से चलाये जा रहे ‘‘आपरे’ान फन्दा’’ एवं स्थानीय एवं वि’ोष अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान को प्रभारी थानाधिकारी कनेरा श्री दुर्गाप्रसाद, उ.नि. मय जाप्ता ने 48 किलोगzाम डोडाचूरा जप्त कर एक अभियुक्त को गिरतार करने में सफलता प्राप्त की।
श्री दुर्गाप्रसाद, उ.नि. थानाधिकारी कनेरा को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि श्री दिने’ा पिता रामचन्दz धाकड नि. कनेरा द्वारा अपने बाडे में घास के ढेर में अवैध डोडाचूरा छिपा कर रखा हुआ है। इस पर श्री दुर्गाप्रसाद, उ.नि. थानाधिकारी कनेरा मय जाप्ता श्री हरिराम,हैड.,कानि. शंभूलाल, गोपाल तेजाराम एवं बालूराम, ने अभियुक्त श्री दिने’ा पिता रामचन्दz धाकड नि. कनेरा के बाडे की तला’ाी ली तो घास के ढेर के निचें 48 किलोगzाम अवैध डोडाचूरा छिपाकर रखा हुआ पाया गया। डोडाचूरा को जप्त कर अभियुक्त को गिरतार किया गया। इस घटना पर थाना कनेरा पर धारा 8@15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध हो अनुसंधान जारी है।
अवैध रिवालवर सहीत एक अभियुक्त गिरतार
इसी क्रम में दिनांक 20.11.10 को श्री विष्णु कुमार आमेटा स.उ.नि थाना भदेसर को जरिये मुखबीर सुचना मिली कि एक लडका आवरीमाता में रिवाल्वर बैचने कि फिराक मेंं घुम रहा है इस पर श्री विष्णुकुमार स.उ.नि मय जाप्ता कानि. श्री नारायणलाल एंव शक्तिसिंह द्वारा आवरीमाता चौराहा पहुWच नाकाबंदी प्रारम्भ कि इसी दौरान मंन्दिर की तरफ से एक लडका आता दिखा जिसको रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नारायणलाल पिता भेरुलाल नायक निवासी करेडिया होना बताया। जिसकी तला’ाी ली तो उसके कब्जे से एक 32 बौर रिवाल्वर चाइना निर्मित मिला। अभियुक्त से उक्त रिवाल्वर कब्जे में रखने के संबध में अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। इस पर अभियुक्त को गिरप्तार कर थाना भदेसर पर धारा 3@25 आम्र्स एक्ट में प्रकरण पंजिबद्व कर रिवाल्वर की खरीद फरोक्त के बारे में पूछताछ जारी है। अभियुक्त पूर्व में मोटर साइकिल चोरी के अपराध में मंदसौर जैल में भी रह चुका है।
Blogger Comment
Facebook Comment