नीमच। सिख्ख समाज विकास समिति नीमच द्वारा बैसाखी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा, सचिव प्रतिपाल सिंह छाबड़ा व मीडिय़ा प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया की कल 13 अप्रैल को नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारे में प्रात: 9 बजे श्री अखण्ड़ पाठ साहेब जी की समाप्ति हुई जिसमें सिख्ख समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी उपस्थित थे, 10.30 से 11.30 बजे तक महिलाओं द्वारा सत्संग व शबद कीर्तन किया गया, 11.30 से 1 बजे तक रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन किया गया, उसके पश्चात दिन में 1.30 बजे अरदास की गई। 1.45 बजे से गुरू का अटाटूट लंगर चला जो शाम तक चलता रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment