नीमच। नेत्रदान नगरी की पहचान दिलाने वाली मानव सेवा से समर्पित लायन्स क्लब नीमच के 2016-17 के पर्दाधिकारियों की घोषाणा की गई। अब लायन्स क्लब नीमच की अध्यक्ष की कमान विजय मंगल को सौंपी गई है, सचिव विक्की छाबड़ा, कोषाध्यक्ष बसंत बाफना, सहसचिव सतीष मित्तल को बनाया गया है। क्लब चेंयरपर्सन डॅा. रमेश दक, उपाध्यक्ष कमल गर्ग दादा, सुरेश वर्धानी व अशोक पोरवाल होंगे। टेमर अजय सिंहल, टेल टिवीस्टर कृष्ण गोपाल गर्ग व 20-20 सदस्यों की कार्यकारिणी भी बनाई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment