उज्जैन 29 अप्रैल। सिंहस्थ में शासन-प्रशासन काफी चुस्त-दुरूस्त है। पुलिस ने हाल ही में 40 चोरों को पकड़कर सजगता का परिचय दिया है। शिप्रा शुद्धीकरण एवं मेला क्षेत्र में स्वच्छता की वजह से मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। सिंहस्थ में सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्थाएं की है। पहला स्नान भी अच्छी तरह से सम्पन्न हो गया है और यह सिंहस्थ पूरी तरह से सफल रहेगा। यह बात स्वामी प्रखरजी महाराज ने प्रखर परोपकार मिशन द्वारा संचालित हॉस्पिटल में प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह से चर्चा में कही। प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को सपत्निक प्रखरमुनिजी के हॉस्पिटल एवं शिविर में पहुंचकर स्वामीजी से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और सिंहस्थ में सरकार व प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। श्री प्रखरजी महाराज ने चर्चा में कहा कि मैंने पिछले चार सिंहस्थ मेले देखें हैं। चार कुंभ से हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है। इस सिंहस्थ में शिप्रा शुद्धीकरण एवं स्वच्छ जल प्रवाहित होने, मेला क्षेत्र में साफ-सफाई बेहतर होने तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कारण मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से कहा कि मेला क्षेत्र में सूचनाओं के प्रसारण के लिये लाउड स्पीकर की व्यवस्था की गई है, उन पर उनके द्वारा मेला क्षेत्र में संचालित हॉस्पिटल के बारे में भी प्रसारण करवाया जाये, ताकि अधिकाधिक श्रद्धालु नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकें। इस मौके पर विधायक श्री सतीश मालवीय एवं श्री अनिल फिरोजिया भी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि श्री प्रखर परोपकार मिशन द्वारा भूखीमाता चौराहा दत्त् अखाड़ा रोड पर नि:शुल्क चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है। इस अस्पताल में आईसीयू, एक्स-रे, पैथालॉजी और 50 से 100 मरीजों को भर्ती कर उपचार की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। यहां बाह्य रोगियों के लिये ओपीडी भी संचालित हो रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment