चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी और अंकन कला संस्थान ,भीलवाड़ा की और से जिला कलेक्टर श्री वेद प्रकाश जी को विदाई दी गयी, जिसमे अंतराष्ट्रिय स्तर के फड़ चित्रकलाकार कल्याण जोशी, अंकन कला संस्थान के चित्रकार नंदुशर्मा ने कार्यालय जाकर कर भेट की इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के मुकेश शर्मा,फड़ चित्रकार दिलीप जोशी ने अपनी फड़ कलाकृति भेट की ,मुकेश शर्मा ने कुम्भा महल का दृश्यचित्र भेटकिया ,गौरतलब है की जिलाक्लेक्टर वेद प्रकाश जी का पद स्थानांतरण बीकानेर कलेक्टर के पद हो गया है ,,श्रीवेद प्रकाश जी के दिशा निर्देशन मैं ही सर्किट हाउस मैं चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के द्वारा पेंटिंग का कार्य हुआ है
Blogger Comment
Facebook Comment