https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

चन्देरिया पुलिस ने हाइवे पर टैंकरो से दुध चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफतार

चित्तौडगढ जिले में हाईवे से गुजरने वाले डेयरी के टैंकरो से दुध निकालकर तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा द्वारा चलाये जा रहे हाइवे पर अवैध धन्धे करने वालो के खिलाफ अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त व पुलिस उप अधीक्षक गंगरार दलपत सिहं के निर्देशन मे दिनाॅक 31.03.16 को जरिये
मुखबिर की सुचना की नेशनल हाइवे नम्बर 76 पर आजोलिया का खेडा गाॅव मे होटल अजमेर प्लाजा पर कुछ व्यक्ति होटल के पीछे की तरफ टैंकर से दुध चोरी कर दुसरेे टैंकर मे भर कर बेच देते है सुचना विष्वसनीय होने से सी. आई उदयसिहं चुण्डावत एस.एच.औ चन्देरिया मय जाप्ता व सरकारी जीप के थाने से रवाना होकर होटल अजमेर प्लाजा के पीेछे गाॅव आजोलिया का खेडा पहुॅचे तो देखा कि कुछ लोग
एक टैंकर से ड्रमों में दुध भर रहे थे जिनको पुलिस जाप्ते ने घेरा देकर पकडा तो तीन व्यक्ति पकड आये व दो-तीन अन्य व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये । 
पकडे गये व्यक्तियों के नाम पते निम्न प्रकार है।
नटवर लाल पिता बच्चु लाल खराडी जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी जायरा कुवडिया थाना पहाडा जिला उदयपुर (राज.) टैंकर नम्बर GJ-9Z2276  का खलासी, अषोक कुमार पिता षिव बक्स स्वामी उम्र 30 साल निवासी बधाल थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण राजस्थान, भवानी सिहं उर्फ बलराम पिता जगदीष प्रसाद जाट उम्र 26 साल निवासी आस्ट किला थाना गोविन्दगण जिला जयपुर राजस्थान 
अन्धेरे  में भागे व्यक्तियो के नाम 
मनोज कुमार पिता गणपत लाल जाट निवास बधाल थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण राजस्थान, किशोर कुमार बगडिया (जाट) निवासी कन्चनपुरा थाना श्री माधोपुर जिला सीकर राजस्थान, मनीष उर्फ मुकेश मीणा निवासी कराछा खैरवाडा जिला उदयुपर राजस्थान, उक्त लोग मौके पर साबरकांठा डिस्ट्रिक्ट को ओपरेटिव मिल्क प्रोडयुसर युनियन लिमिटेड हिम्मत नगर के टैंकर नम्बर GJ-9Z2276 से पाईप व बाल्ब को गैस कट्र
से काट कर उसमे से 4-5 ड्रमों मे मोटर व पाईप लाइन के जरिये ड्रमों मे दुध निकाल कर उन ड्रमों पुनः चुराये गये दुध का दुसरे टैंकर मे भरकर ले जाना पाया गया। उक्त गिरोह के मुख्य सरगना मनोज कुमार जाट व किशोर कुमार जाट है जो हाइवे पर चलने वाले टैंकरो ड्राईवरो से साॅठकांठ कर उनमे से दुध चुराकर दुसरे टैंकर मे भरकर उसे बाजार मे बेच देते थे। गिरफतार लोगो से पुछताछ जारी है। मौके से दो टेंकर, गैस कट्र मय गैस की टंकी दो पानी की मोटरे, पाईप जनरेटर, चार दुध की भरी टंकिया  व दो खाली टंकिया, रंग करने का ब्रश व पेन्ट जप्त किये गये। 
पुलीस टीम के सदस्यो के नाम   
उदयसिहं चुण्डावत पु.नि. थाना चन्देरिया, श्री अम्बा लाल उ.नि थाना चन्देरिया बुद्वाराम विश्नोई उ.नि थाना चन्देरिया, निर्भय सिहं सउनि. थाना चन्देरिया, सुनील कुमार कानि 566 थाना चन्देरिया, संदीप कुमार कानि. 585 थाना चन्देरिया, रामकिषोर कानि. 648 थाना चन्देरिया, रघुवीर सिहं कानि. 1382 थाना चन्देरिया,
लोकेश कुमार कानि.873 थाना चन्देरिया, चावण्डसिहं कानि. चालक 1063 थाना चन्देरिया

Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment