दिव्यांगो ने लिया इलेक्ट्रिकल्स में प्रशिक्षण
चित्तैड़गढ़ शहर में कट्स मानव विकास केन्द्र द्वारा आयोजित विशेष योग्यजनों के लिए दस दिवसीय इलेक्ट्रिकल्स प्रशिक्षण का समापन आईटेक आई. टी. आई. में केन्द्र, सेगवा हाउसिंग बोर्ड चित्तौडगढ पर रखागया। कट्स के परियोजना अधिकारी कमलेश जांगिड ने बताया कि विशेष योग्यजनों को समाज की मुख्यधारा से जोडने एवं उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के उददेष्य से आयोजित कियागया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रणी जिला विकास प्रबन्धक श्री आर. पी. षर्मा ने बताया कि विशेष योग्यजनोे के कौशल विकास, उन्हे रोजगार से जोडने और उनके स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए बैंक हरसंभव प्रयासरत है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री पंकज यादव ने विशेष योग्यजनों के कौशल और आत्मविष्वास को बढाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की अवधि कम से कम एक माह की रखने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि कौशल विकास हेतु विशेष योग्यजनों को प्रशिक्षित करने से ही उनके जीवन स्तर में बदलाव और उन्हे समाज में सम्मान पाने के लिए अतिआवष्यक है। इस अवसर पर बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक श्री अनिल आंचलिया ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई तथा इस प्रशिक्षण को आगे बढाने में पूर्ण सहयोग देने का आष्वासन दिया और बताया कि बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान पिछले कई वर्षाे से निः शुल्क प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है। कट्स के समन्वयक श्री गौहर मेहमूद ने प्रशिक्षणार्थियों को बिजली ट्रेड
में प्राप्त की गई जानकारियों का निरन्तर अभ्यास करते हुए अपने आपको सशक्त इलेक्ट्रिकल्स के रूप में प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित िकया। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के एफ. एल. सी. सी.समन्वयक श्री रविन्द्र जैन ने विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे प्रधानमन्त्री जन-धन योजना, अटलपेंशन योजना आदि की जानकारी प्रदान की जो एक व्यक्ति को न्यूनतम निवेश पर सूक्ष्म बीमा सुरक्षा प्रदान करती है। प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक श्री पुष्पेन्द्र सिंह चन्द्रावत ने विशेष योग्यजन प्रतिभागियों से इस प्रशिक्षण की उपयोगिता को समझते हुए अर्जित ज्ञान को निरन्तर अभ्यास द्वारा आगे बढाने को कहा। केन्द्र प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार गौड ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बिजली का कार्य करते हुए बरती जाने वाली सावधानियां, वायरिंग करना, सर्किट बनाना, घरेलू उपकरणों के कार्यप्रणाली के बारे में, घरेलू उपकरणो की मरम्मत करना, सोल्डिंग करना और मल्टीमीटर का उपयोग करना जैसी महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी दी गई । कट्स के सह समन्वयक श्री मदनगिरि गोस्वामी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विशेष योग्जन प्रशिक्षणार्थियों से पूरे आत्म विष्वास के साथ रोजगार से जुडने का निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन कट्स प्रतिनिधि कमलेश कुमार जांगिड ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment