उज्जैन 29 अप्रैल। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने शुक्रवार को बड़नगर रोड स्थित महामण्डलेश्वर श्री पायलट बाबा के शिविर में पहुंचकर उनसे सपत्निक भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री पायलट बाबा ने सिंहस्थ में प्रभारी मंत्री द्वारा दिये जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने सिंहस्थ में बहुत अच्छा कार्य किया है, व्यवस्थाएं भी काफी अच्छी हैं। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ जैसे महाआयोजन में छोटी-मोटी समस्याएं तो आती ही हैं, फिर भी सरकार ने तत्परतापूर्वक समस्याओं का समाधान किया है। सिंहस्थ की व्यवस्थाओं से साधु-सन्त भी प्रसन्न हैं। इस मौके पर विधायक श्री सतीश मालवीय एवं श्री अनिल फिरोजिया भी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment