उज्जैन 27 अप्रैल। सिंहस्थ के दौरान एक मई से प्रारम्भ होने वाली पंचक्रोशी यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये माकूल इंतजाम किये जायें। पड़ाव स्थलों एवं यात्रा मार्गों पर छाया, पेयजल, बिजली, स्नानागार एवं शौचालय आदि की व्यवस्थाएं की जाये। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने बुधवार को पंचक्रोशी यात्रा मार्ग एवं पड़ाव स्थलों के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रूचिका चौहान, अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्रसिंह रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कियावत ने कहा कि पंचक्रोशी यात्रा औपचारिक रूप से एक मई से प्रारम्भ होगी, परन्तु यात्रीगण 29 अप्रैल से ही आना प्रारम्भ हो जायेंगे। ऐसे में 28 अप्रैल तक सभी पड़ाव स्थलों पर आवश्यक प्रबंध एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जायें। इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने पिंगलेश्वर में पड़ाव स्थल पर निर्मित सुलभ शौचालय की दो युनिट का अवलोकन किया और साफ-सफाई करवाने, शौचालयों पर महिला एवं पुरूष के चित्र व ऐसा लिखा हुआ बैनर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पिंगलेश्वर में निर्माणाधीन 500 अस्थायी
शौचालयों का भी निरीक्षण किया तथा शौचालयों को पानी की टंकी से जोड़ने तथा चौबीस घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति का प्रेशर अच्छा रहे। कलेक्टर ने पड़ाव स्थल के पास स्थित पेड़ों पर मधुमक्खी के छत्तों को हटाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अस्थायी शौचालयों के पीछे समतलीकरण करवा कर दोनों ओर आगे एवं पीछे पांच-पांच फीट चूरी डलवाने, बिजली की व्यवस्था करने, श्रद्धालुओं के भोजन बनाने हेतु अलग से टेन्ट लगवाने तथा पेयजल के लिये टंकियों पर टाट लगाने और उन्हें निरन्तर गीला रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था के लिये सौ मटके रखने, मटकों पर लाल कपड़ा बांधने और उसे निरन्तर गीला रखने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने शौचालयों की साफ-सफाई के लिये 32 कर्मियों को निर्धारित गणवेश में तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की उपस्थिति सरपंच श्री महेश पटेल लेंगे। कलेक्टर ने पड़ाव स्थलों पर डस्टबिन रखने, हेलोजन लगाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये मंच बनाने एवं कला पथक दल एवं स्थानीय भजन मण्डलियों से कार्यक्रम करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने पड़ाव स्थलों पर चौबीस घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने उंडासा, पिंगलेश्वर, धरावदा, लालपुर, त्रिवेणी, करोहन, नलवा, अंबोदिया, जैथल, कालियादेह में पंचक्रोशी यात्रियों के लिये की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पड़ाव एवं उप पड़ाव स्थलों के अलावा सेटेलाइट टाउन लालपुर के पांडाल में भी यात्रियों को ठहराने के इंतजाम किये जायें।
Blogger Comment
Facebook Comment