दिल्ली/चित्तौड़गढ़, 27 अप्रेल 2016ः- सांसद सी.पी. जोशी ने मंगलवार को रेल मंत्रालय के बजट 2016-17 की अनुदान मांगो पर चर्चा के दौरान भाग लेते हुए उदयपुर-चित्तौड़गढ़-उज्जैन को ट््यूरिस्ट सर्किट घोषित करने की मांग लोकसभा में रखी। साथ ही इस मार्ग पर नई रेलगाड़ीयो का संचालन करने की भी मांग की। इस अवसर पर जोशी ने जहाॅ मावली से बड़ीसादडी तक ब्राॅड़गेज लाइन स्वीकृत करने पर माननीय रेलमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए इसे बड़ीसादडी से नीमच तक और मावली से मारवाड़ को भी ब्राॅड़गेज लाइन से जोड़ने की मांग की। ताकि इस क्षेत्र की जनता को रेल सुविधाओ का लाभ मिल सके। साथ ही यह रेलमार्ग सामरिक दृष्टिकोण से भीे महत्वपूर्ण होने की बात संसद में रखी। क्षेत्र की रेलवे संबंधी मांगो को सदन में उठाते हुए चित्तौड़गढ़ से नीमच रेलमार्ग के दोहरी करण पर माननीय रेलमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए नीमच से रतलाम तक की लाइन को दोहरीकरण करने की मांग की। साथ ही साथ बजट में की गयी मन्दसौर - प्रतापगढ़ रेलमार्ग के सर्वे का कार्य भी शीघ्र पुरा कराने की मांग करते हुए इस क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिये नई रेलगाडि़यो एवं यात्री सुविधाओ के विकास की भी मांग की।
Blogger Comment
Facebook Comment