जयपुर, 28 अप्रेल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने गुरुवार को सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र के देवीनगर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा कक्ष, निःशुल्क दवाई केन्द्र, स्टोर का निरीक्षण किया और चिकित्सा अधिकारियों से निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था एवं दवाइयों, टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी को निःशुल्क दवाईयां व सस्ता उपचार समय पर उपलब्ध करायें। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य के भवन के लिए एवं एन.आर.एच.एम. योजना में 10 लाख रुपये स्वीकृत कराये गये थे जिएमें 8.50 लाख व्यय किये जा चुके हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment