बैस्ट रिपोर्टर साप्ताहिक के 13 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के लिए डाॅ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम को समर्पित डिजिटल शिक्षा संबंधी परियोजना ‘बैस्ट रिपोर्टर एकेडमी फाॅर इनटेलीजेन्ट नेशन-ब्रेन’ के तहत तैयार कक्षा-10 के विज्ञान व गणित विषय के वीडियो पाठ्यक्रम का लोकार्पण कल सोमवार 18 अप्रेल 2016 शाम 5.30 बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी,ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल,महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल,जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा,बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष श्री राजेष महर्षि के सान्निध्य में किया जाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय जी भण्डारी करेंगें। कार्यक्रम के दौरान डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के स्टिकर का विमोचन तथा पिंकसिटी प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी का अभिनन्दन भी किया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक अनिल यादव के अनुसार इस शैक्षणिक परियोजना के तहत तैयार वीडियो पाठ्यक्रम राजस्थान की सभी सरकारी स्कूलों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। इतना ही नहीं राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कम्पयूटर षिक्षित व्यक्ति को इस पाठ्यक्रम की नि:शुल्क फ्रेंन्चाइजी उपलब्ध कराई जायेगी जिससे पूरे राजस्थान में प्रतिवर्ष करीब ढाई लाख विद्यार्थी लाभांवित होगें तथा करीब दस हजार लोगों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा। यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने भी इस परियोजना की सराहना की है।
Blogger Comment
Facebook Comment