उज्जैन 26 अप्रैल । लगातार दो महीने से पूरी तन्मयता से सिंहस्थ की तैयारियों में जुटे प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उज्जैन मंडल अभिभाषक संघ ने उन्हें शुभकामना दी है। जिला कचहरी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में अभिभाषकों ने सिंहस्थ में व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने सिंहस्थ के पहले संपूर्ण शहर को महानगर का रूप दिया गया है। अब पहले शाही स्नान के बाद व्यवस्था में कुछ बदलाव की आवश्यकता है। यातायात व्यवस्था में बदलाव की सलाह देते हुए मांग की कि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े। स्थानीय निवासियों को भी उनके घर तक पहुंचने में और मेला क्षेत्र में जाने में किसी तरह की असुविधा न हो इसका ख्याल रखा जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिंहस्थ सिर्फ सरकार का नहीं बल्कि हम सबका समाज के हर वर्ग का आयोजन है। हम सबको मिलकर इसे सफल बनाना है। यातायात व्यवस्था और घाट पर व्यवस्थाओं को लेकर आप सबके सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। आपके प्रत्येक सुझाव को हम व्यवस्था में शामिल करने का प्रयास करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment