उज्जैन सिंहस्थ के पहले शाही स्नान पर आज उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्मारती में कुल ५००० दर्शनार्थियों ने चलायमान व्यवस्था में दर्शन लाभ लिया। सिंहस्थ हेतु मंदिर में सम्पूर्ण दर्शन पथ में कार्पेटए कूलरए पेयजल व पंखों की सुविधा की गई है। साथ ही मंदिर में पुरे समय प्राथमिक चिकित्सा हेतु टीम तैनात रही।
Blogger Comment
Facebook Comment