नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़- 26.04.2016/सांसद सी.पी. जोशी ने संसद के बजट सत्र में आज विशेष उल्लेख केे दोरान चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत राजस्थान की प्रथम माॅडल डिस्पेन्सरी चित्तौड़गढ़ में वरिष्ठ विषेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति की मांग की। साथ ही जोशी ने मार्बल एवं सीमेन्ट उद्योगो के कारण श्रमिको को होने वाली सिलीकोसिस नामक गम्भीर बीमारी की जाॅच के लिये इस डिस्पेन्सरी में विषिष्ठ इकाई स्थापित करने की भी मांग की। इसके स्थापित होने से लगभग 35000 श्रमिको को चिकित्सकीय जाॅचो एवं उपचार की सुविधाये स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी। इसी के साथ जोशी ने इस डिस्पेन्सरी को अन्य डिस्पेन्सरियो की तरह सुबह-शाम दोनो समय खोलने एवं इस डिस्पेन्सरी को मिनी अस्पताल में क्रमोनत करने की भी श्रम मंत्री से मांग की। इस मांग के पुरा होने से क्षेत्र के निम्न आय वर्ग वाले हजारो श्रमिको एवं उनके परिवारो को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी एवं उनके समय और धन दोनो की बचत भी होगी जो उनका जीवन स्तर उॅचा उठाने में मददगार होगा।
Home
Chittorgarh
Mewar
सांसद जोशी ने संसद में उठायी श्रमिको की आवाज ई.एस.आई. चिकित्सालय चन्देरिया में विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति की मांग
Blogger Comment
Facebook Comment