उज्जैन 29 अप्रैल। विश्वशान्ति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट वृंदावन द्वारा सिंहस्थ मेला क्षेत्र उजड़खेड़ा स्थित शिविर में सुप्रसिद्ध भगवदकथा वाचक श्री देवकीनन्दनजी ठाकुर द्वारा श्रीमदभगवत कथा का वाचन किया जा रहा है। उनके शिविर में कथा श्रवण करने श्रद्धालुओं का जन-सैलाब उमड़ रहा है। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने शुक्रवार को विश्वशान्ति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के शिविर में सपत्निक पहुंचकर श्रीमदभगवत कथा का श्रवण किया। इस मौके पर विधायक श्री सतीश मालवीय एवं श्री अनिल फिरोजिया भी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने सपत्निक श्री देवकीनन्दनजी ठाकुर से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री देवकीनन्दनजी ने प्रभारी मंत्री एवं विधायकद्वय को दुपट्टा ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
Blogger Comment
Facebook Comment