मंहाकाल की नगरी उज्जैन सिंहस्थ में मप्र शासन की पहल पर देश की अग्रणी पुलिस फ़ोर्स ११ एनडीआरएफ हैडक्वार्टर, नेशनल डिज़ास्टर रिस्पांस फ़ोर्स की उज्जैन सिंहस्थ कुम्भ महापर्व में तैनाती की गई है। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित नेशनल डिज़ास्टर रिस्पांस फ़ोर्स के अफसर व कर्मचारी मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सिंहस्थ की सोशल मीडिया टीम के समक्ष कमांडेंट श्री आलोक कुमार सिंह ने विचार व्यक्त किये। उज्जैन सिंहस्थ में भारत में हुए अन्य कुंभों
की तुलना में बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। शासन-प्रशासन के कर्मियों ने बहुत ही सराहनीय ढंग से व्यवस्थाओं को संभाला है।": श्री आलोक कुमार सिंह, कमांडेंट, ११ एनडीआरएफ।
Blogger Comment
Facebook Comment