उज्जैन शहर सिहंस्थ मय हो गया है हर जगह धर्म ध्वजा लहरा रही है. वही साधु संतो
सहित श्रद्धालुओं के स्वागत के लिये शहर भी सजकर तैयार है. जहां देश विदेश
से भक्त शहर में सिहंस्थ मनाने के लिये आये हुए है तो वही शहरवासी भी
आगतुको के स्वागत के लिये बेताब है.
मंगलवार को पाच
अखाडों की पेशवाई शहर में निकली पेशवाई को देखने के लिये और साधु संतो का
आर्शीवाद लेने के लिये शहरवासियों का सडक पर हुजुम उमड पडा. तेज तपिस और
झुलसाने वाली गर्मी में भी शहरवासी सडक के दोनो और कतार लगाकर पेशवाई देखने
के लिये निकल पडे. किसी भी तरह संतो के दर्शन शहरवासियों को हो जाये और
उनका जीवन धन्य हो जाये.
Blogger Comment
Facebook Comment