आज से १ माह तक शिप्रा के तट पर बरसेगा अमृत का मेला
जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने शुरू किया शाही स्नान
महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में बारह वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद उज्जैन सिंहस्थ के पहले शाही स्नान का आगाज़ आज सुबह अखाड़ों के स्नान से आरम्भ हुआ। शाही स्नान हेतु रात २:३० बजे तक लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुँच चुके थे। उत्कृष्ट प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते कई श्रद्धालुओं ने कल रात ८ बजे से लेकर देर रात तक रामघाट व अन्य क्षिप्रा घाटों पर स्नान कर मोक्ष का मार्ग प्रशस्त किया। रामघाट एवं दत्त अखाड़ा घाट के अतिरिक्त अन्य सभी घाटों पर श्रद्धालुओं
द्वारा स्नान जारी है। रामघाट एवं दत्त अखाड़ा घाट पर साधु-संतों के स्नान के बाद आज लगभग दो बजे के बाद श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे।जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने शुरू किया शाही स्नान
Blogger Comment
Facebook Comment