उज्जैन का यह कामाख्या मंदिर कुछ समय पहले खुदाई में निकला जो की बहुत प्राचीन मन जा रहा है ।
यह एक हिंदू मंदिर है और देवी मां कामाख्या के लिए समर्पित है। यू तो असम राज्य में स्थित कामाख्या मंदिर गुवाहाटी ही इकलौता ऐसा शक्तिपीठ है जहा देवी की योनि रूप में पूजा होती है। एक बार मां कामाख्या मंदिर का दर्शन करने के बाद यात्रियों को अहसास हो जाता है कि उज्जैन का इतिहास कितना समृद्ध है। टूरिस्ट कामाख्या मंदिर पर अटूट विश्वास रखते हैं। और दर्शन कर अपने को धन्य मानते हैं। कहा जाता है सति का योनिभाग कामाख्या में गिरा था।
Blogger Comment
Facebook Comment