उज्जैन। सिंहस्थ के तहत शिप्रा तट पर सन्ध्या आरती के पूर्व सभी धर्मों एवं पंथों के धर्मावलंबियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। इस मौके पर धर्मावलंबियों ने शिप्रा के दोनों तटों पर उपस्थित लाखों श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता का संकल्प दिलाया। धर्मावलंबियों ने श्रद्धालुओं को स्वच्छ रहने, आसपास की जगह को साफ-सुथरा रखने, कूड़ा-कचरा नहीं होने देने, खुले में शौच नहीं करने और दूसरों को भी नहीं करने देने, गांव और शहरों को भी स्वच्छ रखने, शिप्रा-नर्मदा-गंगा सहित सभी नदियों की साफ-सफाई करने, उन्हें निर्मल एवं अविरल बनाने की जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प दिलाया। शिप्रा के दत्त अखाड़ा घाट पर स्वामी श्री स्वरूपानंदजी, स्वामी दिव्यानंदजी महाराज, नारायणगिरिजी महाराज, अकाल तख्त के ज्ञानी गुरूबचनसिंहजी, लंदन से श्री रविन्दरसिंहजी, श्री परमजीतसिंहजी, ब्रह्माकुमारी सुश्री वीनाजी बहन, श्री रावतपुरा सरकार सहित अन्य सभी धर्मगुरूओं ने उपस्थितजनों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। शिप्रा तट से स्वच्छता का यह सन्देश देश-दुनिया में फैलेगा। युनिसेफ के श्री मिश्रा ने संकल्प का वाचन किया, जिसे शिप्रा के दोनों तटों पर उपस्थित लाखों श्रद्धालुओं ने दोहराया। तत्पश्चात् सभी धर्मों के धर्माचार्यों, धर्मगुरूओं ने शिप्रा मैया की आरती की। इसके पूर्व भजन गायक श्री दिलीपजी ने सुमधुर आवाज में अनेक भजन व शिप्रा आरती का गायन किया।
Home
Aitech News
News
सिंहस्थ में शिप्रा तट पर देश के धर्मगुरूओं ने लिया स्वच्छता का संकल्प युनिसेफ की ऐतिहासिक पहल
Blogger Comment
Facebook Comment