उज्जैन 30 अप्रैल। उज्जैन सिंहस्थ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की गई हैं। मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रृद्धालुओं को घाटों और मंदिरों के नजदीक तक पहुंचानें के लिए नि:शुल्क बस सेवा प्रारम्भ की गई। इस बस सेवा के अन्तर्गत 11 रूट बनाये गये हैं। इन रूटों पर पौने चार सौ से अधिक बसें लगाई गई हैं। उक्त सभी बसें नानाखेड़ा स्टेडियम से चलेंगी। यहां पर यात्रियों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं।
संभागायुक्त् डॉ.रवीन्द्र पस्तौर ने बताया कि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन श्रृद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं। श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिये नि:शुल्क बस सेवा प्रारम्भ की गई है। उन्होंने श्रृद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस बस सेवा का लाभ उठाकर सभी घाटों और प्रसिद्ध मंदिरों के नजदीक तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे यात्री जो स्वयं के वाहन से उज्जैन आ रहे हैं वे भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे यात्रियों के वाहनों की पार्किंग के लिये पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। वे अपने वाहन पार्किंग में खड़े कर इस बस सेवा से घाटों और मंदिरों तक पहुंच सकते हैं। बताया गया कि नानाखेड़ा स्टेडियम से 11 रूट पर 375 बसें नि:शुल्क चलाई जा रही हैं। इन बसों का उपयोग बड़ी संख्या में यात्री करने लगे है। नानाखेड़ा स्टेडियम में यात्रियों की सुविधा के लिए शीतल एवं शुद्ध जल, छाया, सांची पार्लर सहित खान-पान, शौचालय, विश्राम आदि की व्यवस्थाएं भी की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिये यहां पर सहायता केन्द्र भी बनाया गया है।
बताया गया कि रूट नम्बर 10 एवं 11 की बसें महाकाल मंदिर, रामघाट, हरसिद्धि मंदिर, नृसिंह घाअट, भूखीमाता घाट, गऊघाट तथा लालपुल घाट तक यात्रियों को ले जायेगी। इसी तरह रूट नम्बर 1 की बस आगर रोड तक जायेगी। रूट नम्बर 2 की बस विक्रमनगर रेलवे स्टेशन से नानाखेड़ा स्टेडियम तक आयेगी। इसी तरह रूट नम्बर 3 की बस विक्रमनगर रेलवे स्टेशन से सांवराखेडी तक चलेगी। रूट नम्बर 4 की बस नानाखेड़ा स्टेडियम से आगर रोड तक चलेगी। रूट नम्बर 5 की बसे तपोभूमि से हरिफाटक (महाकाल/स्नान घाट) तक, रूट नम्बर 6 की बस नानाखेड़ा स्टेडियम से कालभैरव मंदिर तक, रूट नम्बर 7 की बस नानाखेड़ा स्टेडियम से कान्हीपुर तक, रूट नम्बर 8 की बस नानाखेड़ा स्टेडियम से मक्सीरोड पंवासा तक, रूट नम्बर 9 की बस नानाखेडा स्टेडियम से अभिलाषा कॉलोनी तक, रूट नम्बर 10 की बस नानाखेडा स्टेडियम से हरिफाटक ब्रिज-गऊघाट-लालपुल-भूखीमाता घाट- नृसिंह घाट तक पहुंचेंगी। इसी तरह रूट नम्बर 11 की बस नानाखेड़ा स्टेडियम से शुरू होकर हरिफाटक बेगमबाग होकर महाकाल मंदिर के पीछे तक पहुंचेंगी। यहां से रामघाट तथा हरसिद्धि मंदिर कुछ ही मिनटों की दूरी पर हैं।
सिटी बस रुट लिस्ट
रुट क्रमांक – 01
जाना (Up):- नानाखेड़ा स्टेडियम-सावराखेड़ी-इनर रिंगरोड़-उजरखेडा तिराहा-इनर रिंगरोड़-उन्हेल रोड़ से.टा.- उन्हेल नाका-आगर नाका-मकोडिया आम-आगर रोड से.टा.
वापसी Down):- आगर रोड से.टा.-मकोडिया आम-आगर नाका-उन्हेल नाका-उन्हेलरोड से.टा.-इनर रिंगरोड – बड़नगर रोड से.टा.-उजरखेडा बॉयपास-वापस इनर रिंगरोड-सावराखेडी-नानाखेड़ा स्टेडियम
रुट क्रमांक – 02
जाना (Up):- विक्रम नगर रेलवे स्टेशन-पाईप फेक्ट्री-आर.टी.ओ. तिराहा-ट्रेफिकथाना-नानाखेडा स्टेडियम।
वापसी Down):- नानाखेडा स्टेडियम-ट्रेफिक थाना-आर.टी.ओ.तिराहा-पाईप फेक्ट्री-विक्रम नगर रेलवे स्टेशन
रुट क्रमांक – 03
जाना (Up):- विक्रम नगर रेलवे स्टेशन-पाईप फेक्ट्री चैराहा-इंजीनियरिंग कॉलेज से.टा.-नानाखेडा स्टेडियम- सावराखेडी
वापसी Down):- सावराखेडी-सिकन्दरी-दाऊदखेड़ी-शनि मंदिर-प्रशांतिधाम-इंजीनियरिंग कॉलेज से.टा.-पाईप फेक्ट्री-विक्रम नगर रेलवे स्टेशन
रुट क्रमांक – 04
जाना (Up):- (आगररोड से.टा.)-आगर नाका-मकोडिया आम-मंडीगेट तिराहा-एम.आर.5-एम.आर.10-विक्रम नगर-पाईप फेक्ट्री-इंजीनियरिंग कॉलेज से.टा.-इंदौर रोड-नानाखेडा स्टेडियम
वापसी Down):- नानाखेडा स्टेडियम-दाऊदखेड़ी-सिकंदरी-शनि मंदिर-प्रशांतिधाम-इंजीनियरिंग कॉलेज से.टा- पाईप फेक्ट्री-विक्रम नगर-एम.आर.10-एम.आर.5-मंडीगेट तिराहा-मकोडिया आम-आगर नाका-(आगररोड से.टा.)
रुट क्रमांक – 05
जाना (Up):- तपोभूमि-त्रिवेणी-प्रशांतिधाम-इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा-नानाखेडा चौराहा-मुनीनगर चैराहा- सिंधी कॉलोनी-सी.पी.शाह चौराहा-माधवनगर रेलवे स्टेशन-लोटि स्कूल तिराहा-हरिफाटक-(महाकाल/स्नानघाट)
वापसी Down):-(महाकाल/स्नानघाट)-हरिफाटक-शांति पैलेस-महामृत्युन्जय द्वार-इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा- प्रशांतिधाम-त्रिवेणी-तपोभूमि
रुट क्रमांक – 06
जाना (Up):- कालभैरव मंदिर/घाट-सिद्धेश्वर घाट-मंगलनाथ मंदिर/घाट-कारमल कान्वेन्ट-माकोडियाआम- इंदिरानगर-दरगाह मंडी-चामुन्डा चौराहा-देवासगेट-रेलवे स्टेशन-इंदौरगेट-हरिफाटक-(महाकाल/स्नानघाट) – नानाखेडा स्टेडियम
वापसी Down):- नानाखेडा स्टेडियम- हरिफाटक-इंदौरगेट-देवासगेट-रेलवे स्टेशन-चामुन्डा चौराहा-दरगाह मंडी -इंदिरा नगर-माकोडियाआम-कारमलकान्वेन्ट-मंगलनाथ मंदिर/घाट-सिद्धेश्वर घाट-काल भैरव मंदिर/घाट
नोट:- शाही स्नान एवं पर्व स्नान की तिथियों में उक्त मार्ग का संचालन मंगलनाथ तक किया जाएगा।
रुट क्रमांक – 07
जाना (Up):- कान्हीपुरा-सेंटपॉल स्कूल-एम.आर.5-ब्रिज एम.आर.5-विक्रमनगर रेलवे स्टेशन-पाइप फेक्ट्री – सक्रिट हाऊस-आर.टी.ओ.तिराहा-नानाखेडा स्टेडियम
वापसी (Down):- नानाखेडा स्टेडियम-आर.टी.ओ.तिराहा-सक्रिट हाऊस-पाइप फेक्ट्री-विक्रमनगर रेलवे स्टेशन- ब्रिज एम.आर.5-एम.आर.5-सेंटपॉल स्कूल-कान्हीपुरा
रुट क्रमांक – 08
जाना (Up):-मक्सी रोड़ पंवासा-एम.आर.10 ब्रिज-विक्रमनगर रेलवे स्टेशन-पाइप फेक्ट्री तिराहा-सर्किट हाऊस- आर.टी.ओ. तिराहा-नानाखेड़ा स्टेडियम
वापसी (Down):- नानाखेड़ा स्टेडियम-आर.टी.ओ. तिराहा-सर्किट हाऊस-पाइप फेक्ट्री तिराहा-विक्रमनगर रेलवे स्टेशन-एम.आर.10 ब्रिज-मक्सी रोड़ पंवासा
रुट क्रमांक – 09
जाना (Up):- अभिलाषा कॉलोनी-मारुती शोरुम(सेटेलाईट टॉउन)-नागझीरी-पाइप फेक्ट्री चौराहा-सर्किट हाऊस- आर.टी.ओ. तिराहा-नानाखेड़ा स्टेडियम
वापसी (Down):- नानाखेड़ा स्टेडियम-आर.टी.ओ. तिराहा-सर्किट हाऊस-पाइप फेक्ट्री चौराहा-नागझीरी-मारुती शोरुम(सेटेलाईट टॉउन)-अभिलाषा कॉलोनी
रुट क्रमांक – 10
जाना (Up):-नानाखेडा स्टेडियम-हरिफाटक ब्रिज-गऊघाट-लालपुल(भूखीमाता घाट/नृसिंह घाट/गऊघाट/लालपुल घाट)
वापसी(Down):-लालपुल(भूखीमाता घाट/नरसिंग घाट/गऊघाट/लालपुल घाट)-गऊघाट-हरिफाटक ब्रिज- नानाखेडा स्टेडियम
रुट क्रमांक – 11
जाना (Up):- नानाखेडा स्टेडियम – हरि फाटक – बैगमबाग – महाकाल (हरसिद्धी/मंदिर/रामघाट)
वापसी (Down):-महाकाल(हरसिद्धी/मंदिर/रामघाट)-इंटरप्रिटेशन सेन्टर-हरिफाटक ब्रिज-नानाखेडा स्टेडियम
Blogger Comment
Facebook Comment