Home
News
Religions
सिंहस्थ में मां चामुण्डा अन्नक्षेत्र में उमड़ रहे श्रृद्धालु भाग्यशाली पुण्यात्माओं को ही मिलता है सेवा का अवसर -जगतगुरू शंकराचार्य श्री दिव्यानंदतीर्थ महाराज
सिंहस्थ में मां चामुण्डा अन्नक्षेत्र में उमड़ रहे श्रृद्धालु भाग्यशाली पुण्यात्माओं को ही मिलता है सेवा का अवसर -जगतगुरू शंकराचार्य श्री दिव्यानंदतीर्थ महाराज
उज्जैन 30 अप्रैल। सिंहस्थ महापर्व पर मां चामुण्डा सेवा समिति देवास द्वारा उज्जैन सिंहस्थ अन्नक्षेत्र में स्थापित पांडाल में हजारों श्रृद्धालुगण प्रसाद पा रहे हैं। त्रिवेणी इंटरप्रिटेशन के पास अलग-अलग समय पर विविध व्यंजन एवं भोजन, प्रसाद श्रृद्धालुओं को वितरित किये जा रहे हैं। समिति के संरक्षक प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री एस.के.मिश्र हैं। सर्वश्री रामेश्वर जलोदिया, इंदरसिंह गौड, तोलाराम कुमावत, सुरेश जैन, योगश बजाज, दिनेश सांवलिया, शिवनारायण पाठक, नरेश भंडारी, सोनू कुमावत, समिति पांडाल में निरंतर व्यवस्थाओं में लगे हैं। अन्नक्षेत्र का भव्य शुभारंभ गत 21 अप्रैल को महामण्डलेश्वर शांतिस्वरूपानंदजी महाराज मेडताधाम के महंत रामकिशोरजी महाराज, अशर्फी भवन के जगदगुरू रामानुचार्य, धर्मसम्राट पूज्यनीय कल्याणी मामाजी, कलेक्टर देवास आशुतोष अवस्थी, महाकाल प्रबंध रजनीश कसेरा, बी.एल.महाप्रबंधक एम.सी.बैल्लपा, मेला अधिकारी अविनाश लवानिया के हाथों से संपन्न हुआ। भानपुरा पीठ के शंकराचार्य श्री दिव्यानंदतीर्थ ने मां चामुण्डा सेवा समिति के पंडाल पर आकर श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। श्री शंकराचार्य सहित सभी महामंडलश्वरों को प्रतिदिन पांडाल पर शाल-श्रीफल, पुष्पमाला एवं मंगलाचरण कर 101 किलो की पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। अन्नक्षेत्र में दोनों समय करीब दस हजार श्रृद्धालुओं को भोजन, प्रसाद आदि वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया एवं आभार कल्याण भूतड़ा ने माना। समिति पांडाल में आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या दिनो-दिन बढ़ती ही जा रही है।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
Blogger Comment
Facebook Comment