उज्जैन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सिंहस्थ के अंतिम शाही स्नान में रामघाट तट पर मोक्षदायिनी क्षिप्रा में धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ डुबकी लगायी। इस अवसर पर उन्होंने मॉं क्षिप्रा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रदेश शासन के परिवहन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने भी शाही स्नान में डुबकी लगायी। उन्होंने राणौजी की छत्री पर खड़े होकर श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। शाही स्नान में देश के विभिन्न क्षेत्रों से सिंहस्थ महाकुंभ उज्जैन में अंतिम शाही स्नान में आये श्रद्धालुओं ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान का अभिवादन स्वीकार किया। स्नान के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की । श्रद्धालुओं ने शासन एवं प्रशासन द्वारा की गयी बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की।
Blogger Comment
Facebook Comment