स्पिक मैके द्वारा आयोजित फेस्ट २०१६ श्रंखला के क्रम में प्रसिद्ध बनारस घराने के शहनाई वादक श्री संजीव शंकर तथा अश्विनी शंकर ने बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति शहनाई पर दी जिसने उपस्थित श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया उनका साथ तबले पर श्री विनोद लेले ने दिया। कार्यक्रम का आरम्भ विजन स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ.साधना मंडलोई व वरिष्ठ सलाहकार डॉ. राजेश चोधरी ,डॉ. ऐ . एल . जैन ,कामरेड आनंद छिपा,अश्र्लेश दशोरा आदि ने दीप प्रज्जवलन से किया। कलाकारों का स्वागत कुबेर सिंह ,वर्षा दाद्वानी,रेनू तोषनीवाल, तथा वैशाली गंगवानी ने किया कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में शहनाई पर राग सुनायी गयी उसके पश्चात कुछ भजन प्रस्तुत किये गए उपस्थित छात्रों व श्रोताओ ने प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया शहनाई और तबले की जुगलबंदी ने कार्यक्रम में समां बांध दिया जिसका श्रोताओ ने करतल ध्वनि से स्वागत किया
कार्यक्रम का संयोजन स्पिक मैके सह सचिव गौरव कुमावत, हेमंत साल्वी ,आसिफ खान,शाहबाज पठान व प्रतीक माथुर ने किया कार्यक्रम में रोडवेज बस स्टैंड के पीछे स्थित चित्तोड कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. के .एस कंग , संजय कोदली,नंदिनी सोनी ,नितेश शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर युवा कमिटी तथा कलाकारों. का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम के पश्चात स्पिक मैके सचिव विनय शर्मा ने सभी कलाकारों का धन्यवाद किया तथा फेस्ट २०१६ श्रृंखला के समापन की औपचारिक घोषणा की इस अवसर पर स्पिक मैके राज्य सचिव महेंद्र नन्द किशोर ने जानकारी दी कि चोथे अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में गुवाहाटी जाने वाले प्रतिभागियों की बैठक १ मई को सेंट्रल अकादमी स्कूल सेंथि में रखी गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment