उज्जैन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को उज्जैन एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जूना अखाड़ें की शाखा दातार अखाड़े के पुरातन पड़ाव स्थल पर संतों द्वारा आयोजित किये गये भण्डारे में श्री चौहान ने संत-महंतों को अपने हाथों से सुस्वादु भोजन परोसा। पुरातन पड़ाव स्थल पर ही उन्होंने संत-महंतों की मांग को लेकर कहा कि महंतों से चर्चा करने के उपरान्त जो निर्णय होगा उसके अनुरूप दातार अखाड़े के पुरातन पड़ाव स्थल पर आचार्य पीठ का निर्माण किया जायेगा। यदि निर्णय लिया जा चुका है तो इसका पालन किया
जायेगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री हरिगिरि जी महाराज, गोल्डन बाबा सहित अनेकों संत-महंत उपस्थित रहे। संत-महंतों को भोजन परोसने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पड़ाव स्थल का मुआयना भी किया। यहां स्थापित पुरातन महादेव मंदिर की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक भी किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दद्दाजी से आशीर्वाद प्राप्त कर सिंहस्थ के
विषय में चर्चा की।
इससे बेहतर क्या व्यवस्था होती मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान श्री रघुनंदन ठाकुर से आशीर्वाद प्राप्त कर सिंहस्थ की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। श्री रघुनंदन ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष सिंहस्थ की तमाम व्यवस्थाएं अव्वल दर्जे की रही है। किसी भी संत-महंत को इस तरह से व्यस्थाएं प्रदान करना सचमुच प्रशंसनीय है।
Blogger Comment
Facebook Comment