उज्जैन 02 मई।उज्जैन में चल रहे धार्मिक महापर्व सिंहस्थ में स्काउट गाइड, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के दलों द्वारा भी अपनी सेवाएं दी जा रही है। सिंहस्थ में सेवाएं देने में इनकी उल्लेखनीय भूमिका सिद्ध हो रही हैराजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्य से सिंहस्थ में आये स्काउट गाइड, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के विद्यार्थी और सदस्यों द्वारा अपनी सेवाएं पूरी तन्मयता से दी जा रही हैं। स्नान-घाटों पर लोगों को समझाईश देने की बात हो या मेला क्षेत्र में लोगों को राह बताने या मार्गदर्शन देने की बात हो, सभी जगह इन दलों द्वारा बढ़-चढ़ कर सेवाएं दी जा रही हैं। उदयपुर, राजस्थान से आए स्काउट दल के 21 विद्यार्थियों का दल छोटे बच्चों को माता-पिता से बिछुड़ने न देने के लिए अपनी सेवाएं दे रहा है। यह दल छोटे बच्चों की पहचान के लिए कार्ड जारी कर बच्चों को पहचान-पत्र साथ रखने की सलाह दे रहा है। रंजीत हनुमान के पास ठहरे इस दल के विद्यार्थी मेले में घूम-घूम कर बच्चों के कार्ड जारी कर रहे हैं। बिछड़े हुए बच्चों को माता-पिता से मिलवाने के लिए दल के सदस्यों द्वारा सिंहस्थ हेल्पलाईन 1100 पर सूचना दी जा रही है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में सहयोग, स्नान-घाटों पर श्रद्धालुओं के सामान की देख-रेख आदि का कार्य भी दल के सदस्यों द्वारा बखूबी किया जा रहा है। छात्र शिवलाल मेगवाल, गौरीशंकर गमार एवं मुकेश भारद्वाज मेले में आज अपनी सेवाएं देते हुए नजर आए। इसी तरह हिंदुस्तान स्काउट गाइड के 60 सदस्य मेले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सिरसा, हरियाणा के वीरेन्द्र कुमार, बीकानेर, राजस्थान के तरूण सिंह शेखावत एवं अमित कुमार स्नान-घाटों पर अपनी सेवाएं देते हुए नजर आये। स्नान घाटों पर इनके द्वारा लाउड-स्पीकर से श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी दी जा रही है। साथ ही क्षिप्रा में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं का ध्यान रखा जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment