उज्जैन प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया। श्री सिंह ने इस दिन को भी संतों की सेवा में व्यतीत किया। प्रभारी मंत्री ने पञ्च दशनाम जूना अखाडा में समष्टि भोज में पूज्य हरिगिरि जी महाराज एवं अन्य संतों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्तिथि में सहभागिता की और संतों को भोजन परोसा एवं सहभोज भी किया। श्री सिंह ने श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडा में आयोजित भंडारे में भी सहभागिता की और पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूज्य देव प्रभाकर शास्त्री जी के चरणों में नमन कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर दद्दा शिष्य मंडल के सदस्यों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वहीँ उज्जैन एवं सागर जिले समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने प्रभारी मंत्री श्री सिंह को जन्मदिन की बधाई दी।
Blogger Comment
Facebook Comment