उज्जैन 30 अप्रैल। सिंहस्थ महाकुम्भ में घरेलू कुकिंग गैस आसानी से उपलब्ध है। अब तक साढे इक्कीस हजार गैस सिलेण्डर की आपूर्ति की जा चुकी है। इसमें सत्रह हजार घरेलू और साढे़ चार हजार कमर्शियल गैस सिलेण्डर शामिल हैं। साधु-संतों को लगने वाली घरेलू गैस पण्डाल तक पहुँचाई जा रही है। कुम्भ में लाखों की संख्या में श्रध्दालु प्रतिदिन पहुँच रहे हैं। इनके लिए चल रहे भण्डारें एवं भोजन-प्रसादी के लिए लगने वाली गैस की आपूर्ति को सरल बनाया गया है, ताकि आवश्यकता पर तत्काल गैस सिलेण्डर प्राप्त हो सकें । इस कार्य में तीन कम्पनी इण्डेन, एच.पी. और भारत गैस की 17 गैस एजेंसी जुटी हुई हैं। एजेंसियों की मांग पर तत्काल गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। अभी तक मेला क्षेत्र में 1787 नए गैस कनेक्शन दिए गये हैं। गैस सिलेण्डर पर मिलने वाली सब्सिडी भी संबंधितो के बैंक खातों में जमा करवायी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment