उज्जैन सिंहस्थ महापर्व में अगला स्नानपर्व नृसिंह जयंती 20 मई को और अंतिम शाही स्नान पर्व 21 मई को होगा इन विशेष पर्व में श्रद्धालुओं की होने वाली विशेष भीड़ के बाद भी महाकाल दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आज 19 मई के स्नानपर्व पर व्यापक इंतजाम के कारण बिना किसी व्यवधान एवं कष्ट के आधे घंटे के अंदर महाकाल के दर्शन होने से श्रद्धालु संतुष्ट होकर एवं प्रसन्नतापूर्वक राज्यशासन एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए वापस जा रहे हैं । बताया गया कि 21 मई को शाही स्नान पर्व के दिन 251 रुपए के टिकट से कराए जाने वाले दर्शन को बंद कर दिया जाएगा । प्रेम प्रकाश मंडल जयपुर से आए संत ओम प्रकाश एवं ओम राजूराम जी के चेहरे पर सहज प्रसन्नता एवं संतुष्टि के भाव देखे जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि वह 8 से 10 लोगों के समूह के साथ महाकाल के दर्शन करने आए थे मंदिर में इतनी सहजता के साथ उन्हें दर्शन हो गए कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि इतनी भीड़ के बाद भी बेहतर व्यवस्थापन के कारण उन्हें शीघ्र दर्शन हो जाएंगे । गुजरात के सूरत से आए नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वह अपने परिवार के 3 लोगों के साथ महाकालेश्वर के दर्शन करने आज सुबह ही आए हैं । उन्हें 20 मिनट के अंदर महाकाल के दर्शन हो गए रामनगर जीरापुर के राधेश्याम शर्मा महाकाल के दर्शन कर अत्यंत प्रसन्न थे । उन्होंने बताया कि परिवार के 8-9 लोगों के साथ महाकाल के दर्शन करने आए हैं । आधे घंटे के अंदर इतनी सरलता से दर्शन हो गए विश्वास नहीं होता कि इतनी भीड़ में इतना शीघ्र दर्शन होना संभव है । छतरपुर से आए प्रवीण ने बताया कि उनके परिवार के पांच लोग आए हैं सभी को महाकाल के दर्शन हो गए हैं । नागपुर के संजय यादव ने बताया कि वह अपने परिवार के 9 लोगों के साथ सिहस्थ में आए हैं 1 घंटे के अंदर बड़ी सहजता के साथ उन्हें भी महाकाल के दर्शन हो गए ।
Blogger Comment
Facebook Comment