उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सपत्निक उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर के देव-दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन के बाद उन्होंने श्री महाकाल प्रवचन हॉल में सिंहस्थ के दौरान महाकाल मन्दिर में सेवा देने वाले समस्त सेवकों का पुष्पवर्षा कर हृदय की अन्तरात्मा से स्वागत-अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समस्त सेवकों से कहा कि उनके द्वारा इतनी सुन्दर व्यवस्था मन्दिर में की गई कि श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के दर्शन आसानी से हुए। इस व्यवस्था से मैं स्वयं गदगद हूं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दर्शन की सुन्दर व्यवस्था के लिये सबका दिल से आभार प्रकट कर समस्त सेवकों के ऊपर पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत-अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सब की कड़ी मेहनत से सिंहस्थ सफल हुआ है। उज्जैन में आये करोड़ों लोगों को आसानी से शिप्रा में स्नान का अवसर प्राप्त हुआ एवं मन्दिरों में आसानी से दर्शन भी हुए। यह सब भगवान महाकाल की कृपा से हुआ है, हम तो निमित्त मात्र हैं। इस अवसर पर महाकाल प्रवचन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का पुजारी एवं पुरोहितों के द्वारा शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, केन्द्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह, विधायक डॉ.मोहन यादव, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री एस.के.मिश्रा, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस.वर्मा, महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री आर.पी.तिवारी, श्री नीरज वशिष्ठ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, श्री महाकालेश्वर मन्दिर में सेवा देने वाले सेवक आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment