उज्जैन 02 मई। नौ मई के शाही स्नान को ध्यान में रखकर मेला परिसर में आवागमन व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा रहा है। इस कड़ी में आज प्रशासन द्वारा बड़नगर-दत्त अखाड़ा रोड पर स्थित शंकराचार्य चौराहा को चौड़ा किया गया। झोनल मेजिस्ट्रेट श्री संतोष वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने चौराहे की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटवाये एवं दुकानों और प्याऊ को व्यवस्थित करवाया। शंकराचार्य चौराहे की मुख्य सड़क पर एक आईस पार्लर सहित अन्य अतिक्रमण व होर्डिंग प्रशासन ने हटवाए। चौराहे पर आवागमन में बाधा बन रही एक प्याऊ को पीछे खिसकाकर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक किया गया है। चौराहा को जोड़ने वाली सड़कों के बैरीकेट्स भी पीछे किये गये हैं। इस कार्रवाई में सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री रबीश सिंह भदौरिया सहित राजस्व पुलिस एवं नगर निगम का अमला शामिल था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई अपील एवं सिंहस्थ की बेहतर व्यवस्थाओं के बारे में जानने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इससे 9 मई के शाही स्नान में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। इस तथ्य को ध्यान में रखकर मेला परिसर की आवागमन व्यवस्था सहित अन्य सभी बुनियादी सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा रहा है।
शाही-स्नान के दिन चतुरमार्गी होगा आवागमन झोनल मजिस्ट्रेट श्री संतोष वर्मा ने बताया कि शंकराचार्य चौराहा से शाही-स्नान के दिन साधु-संत एवं श्रद्धालु जन सुविधाजनक तरीके से रामघाट पहुँच कर स्नान कर सकेंगे। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद शंकराचार्य चौराहा काफी चौड़ा हो गया है। श्री वर्मा ने बताया कि शंकराचार्य चौराहा को जोड़ने वाली बड़नगर रोड को शाही-स्नान के दौरान चार मार्गी किया जाएगा। उन्होंने बताया बीच के दो मार्ग से साधु-संत और आजू-बाजू के दो मार्ग से श्रद्धालु रामघाट तक जा सकेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment