उज्जैन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। उनके साथ राज्यसभा सांसद श्री रघुनन्दन शर्मा भी पहुंचे। उज्जैन हेलीपेड पर उतरते ही प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीपेड से कार द्वारा नृसिंह घाट के सामने स्थित दातार अखाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने प्राचीन शिव मन्दिर में पूजन-अर्चन व अभिषेक किया तथा साधु-सन्तों व श्रीमहन्तों से चर्चा की। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह व अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री हरिगिरिजी महाराज भी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment