उज्जैन 30 अप्रैल। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में बड़नगर रोड के भूखंड क्रमांक 227/1 पर संत श्री असंगदेव साहेब का विशाल शिविर लगा है। यह शिविर ग्रीन सिंहस्थ, क्लीन सिंहस्थ अभियान में सहयोग दे रहा है। शिविर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों के तीन हजार गमले लगाए गए हैं। इसके साथ ही जौ और मक्का की बुआई कर हरियाली की गई है। शिविर में दो फाउंटेन भी लगाए गए हैं, जो श्रद्धालुओं को लुभा रहे हैं। शिविर में अन्नक्षेत्र भी संचालित किया जा रहा है। इस अन्नक्षेत्र में वर्तमान में ढाई, तीन हजार श्रद्धालु प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। संत श्री देवकरण साहेब एवं संत श्री प्रवीण महाराज ने बताया कि असंगदेव साहेब के शिविर में 20 फीट का विशाल फाउंटेन बनाया गया, जिस पर निरंतर पानी का झरना बहता रहता है। एक ओर फाउंटेन निर्माणाधीन है। रात्रि में दूधिया रोशनी में इस शिविर में लगे पौधे और फाउंटेन श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं। असंगदेव साहेब के शिविर में संचालित अन्नक्षेत्र में साढे़ सात लाख रुपए की लागत की एक रोटी मेकर मशीन भी स्थापित है, जो एक घंटे में एक हजार से 1200 रोटियां तैयार कर रही है। इसके अलावा 50 हलवाइयों की सेवाएं भी ली जा रही है।
आस्था चैनल पर होगा सीधा प्रसारण
संत श्री असंगदेव साहेब के प्रवचन इस शिविर में 10 मई से प्रारंभ होंगे। जिसका प्रतिदिन धार्मिक चैनल आस्था पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सीधा प्रसारण होगा। इस शिविर में बांदा चित्रकूट के कमिशनर श्री एल वैंकटेश्वर भी 8 मई से 14 मई तक रहेंगे। संत श्री असंगदेवजी के शिविर में प्रात: 8 बजे क्षिप्रा आरती, 10 बजे से 1 बजे तक कथा व प्रवचन, दोपहर 1 से 3 बजे तक भजन, 3 से रात्रि 8 बजे तक कथा वाचन तथा इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृति एवं धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मलाभ ले रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment