उज्जैन । सिंहस्थ में पुलिस जवानों ने नींव के पत्थर की भूमिका निभाई है। आपकी कर्त्तव्य परायणता के कारण ही निर्विघ्न सिंहस्थ सम्पन्न हुआ है। यह बात बुधवार को सपत्निक उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने डीआरपी लाइन पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित पुलिस सहभोज में कही। उन्होंने सिंहस्थ में आत्मीयता और अनुपम व्यवहार के साथ सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों के हौसले बुलन्द थे। कईयों ने तो श्रवण कुमार की भूमिका भी सिंहस्थ में निभाई है। पुलिस के व्यवहार की चहुंओर सराहना हो रही है। मैं अपनी पुलिस फोर्स पर गर्व करता हूं। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, सिंहस्थ केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह और पुलिस महानिदेशक श्री सुरेंद्रसिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सफल सिंहस्थ में अपनी सराहनीय सेवा देने वाले पुलिस के जवानों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। आपके खाते में पांच हजार रूपये की धनराशि पहुंचेगी। इसे मेहनताना न मानें, यह सम्मान निधि है। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान
32वी बटालियन के परिसर में पहुंचे। यहां पर वे सीआरपीएफ, बीएसएफ, पैरामिलेट्री फोर्स और होमगार्ड के सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पसतोर, एडीजी श्री व्ही.मधुकुमार, डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, एसपी श्री एम.एस.वर्मा उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment