उज्जैन । सिंहस्थ महापर्व में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सफाईकर्मियों की मेहनत का शहर और मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसलिये सोमवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान खुद चिन्तामन गणेश सेक्टर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने हजारों सफाईकर्मियों की पंगत में फूलों से वर्षा कर स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसा और टिफिन भेंट किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान जब पंगत में पुष्पों की वर्षा कर रहे थे, तब पंगत में बैठे सफाईकर्मियों के मुंह से अनायास ही निकल पड़ा कि “मुख्यमंत्री हो तो ऐसे, जो छोटे से लगाकर बड़े तक का ध्यान रखते हैं। सफाईकर्मियों का भी आभार प्रकट करने के लिये राजधानी से यहां खुद आये। धन्य हो मुख्यमंत्री, सदैव यही मुख्यमंत्री रहें। ”इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाईकर्मियों से कहा कि सिंहस्थ में सफाई व्यवस्था की सफलता का श्रेय आपको जाता है। सिंहस्थ में बेहतरीन सेवाएं देने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समस्त सफाई कर्मचारियों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सब सुखी रहें। सिंहस्थ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और साथ ही साथ सर्वोत्तम सफाई की भी चर्चा हो रही है। महाकाल की कृपा और सन्तों के आशीर्वाद से तथा शहरवासियों एवं समस्त काम करने वाले सेवकों की मेहनत का ही परिणाम है कि सिंहस्थ सफल हुआ है। हम सबकी इसमें अहम भूमिका रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, जब-जब भी वह उज्जैन आये, चाहे दिन में आये हो या रात्रि में उन्हें सफाई कर्मचारियों के द्वारा सफाई करते हुए दिखाई दिये। शहर एवं सिंहस्थ मेला क्षेत्र की सफाई का श्रेय सफाईकर्मियों को जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उज्जैन नगर निगम महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री अविनाश लवानिया, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस.वर्मा तथा नगर निगम परिषद के पार्षदगण आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment