उज्जैन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विधायक डॉ.मोहन यादव ने वैशाख शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर सिंहस्थ महापर्व के प्रमुख शाही स्नान पर पुण्यपावन सलिला शिप्रा में डुबकी लगाकर स्नान किया। इसके पहले मंत्री श्री जैन एवं श्री विजयवर्गीय, डॉ.मोहन यादव ने रामघाट पहुंचकर वहां प्रमुख शाही स्नान के लिये रामघाट पर पहुंचे श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा तथा नया उदासीन अखाड़ा एवं अन्य अखाड़ों के साधु, सन्तों व महन्तों से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया और उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
Blogger Comment
Facebook Comment