http://4.bp.blogspot.com/-5q2Nk3tjs9Q/VKmAzEK3cyI/AAAAAAAAD_U/L2HsJAmqhFg/s1600/eyetechnews%2BHeaderpngnew1.png

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान दूरदृष्टा, कुशल प्रशासक एवं सच्चे उपासक स्काउड गाईड की गणवेश में पहली बार किसी मंत्री को देखा– स्वामी श्री अवधेशानंदगिरि सिंहस्थ में सेवाएं देने वाले सिंहस्थ सेवादल के स्वयं सेवकों का सम्मान समारोह सम्पन्न

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान पिछले तीन चार वर्षों से सिंहस्थ की व्यवस्थाओं में जुटे रहे हैं। उज्जैन शहर की साज सज्जा, सौंदर्यीकरण, सड़कों का निर्माण, फ्लायओवर का निर्माण, ओव्हर ब्रिजों का निर्माण, नीलगंगा का जीर्णोद्धार, प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार जैसे अद्भुत कार्य सरकार ने कराए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दूरदृष्टा, कुशल प्रशासक एवं सच्चे उपासक हैं। यह बात जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरीजी ने सोमवार को सिंहस्थ सेवादल के शिविरों के संयुक्त समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारसचंद्र जैन, सिंहस्थ केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह चौहान, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, राज्यसभा सदस्य श्री सत्यनारायण जटिया, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, विधायक डॉ मोहन यादव, सिंहस्थ सेवादल अध्यक्ष श्री प्रकाश चित्तौड़ा भी मंचासीन थे। स्वामी श्री अवधेशानंद जी ने कहा कि स्काउड गाईड की सेवाओं को सभी ने सराहा है। उन्होंने कहा कि मैंने स्काउड गाईड की गणवेश में पहली बार किसी मंत्री को देखा है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारसजैन स्वयं स्काउड गाईड की ड्रेस में समारोह में उपस्थित हुए।
सेवा एंव समर्पण का ऐसा जज्बा बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है।आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंदजी गिरीजी ने कहा कि सिंहस्थ की सफलता के लिए उज्जैनवासियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सेवा की अद्भुत मिसाल उज्जैनवासियों ने पेश की है। समर्पण, उत्साह और सेवा भावना उज्जैनी का निराला मिजाज है। उन्होंने कहा कि यहां से जाने का मन ही नहीं करता है। कार्यक्रम को मंत्री श्री पारस जैन, डॉ सत्यनारायण जटिया ने भी संबोधित किया। स्वामी श्री अवधेशानंदजी गिरी ने सिंहस्थ में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले सिंहस्थ सेवा दल घटक के श्री सुभाष गौड़, डॉ मोहन यादव, श्री अरुण रोचवानी, प्रशांत पौराणिक एवं कर्नल एसके पुरुष्टि को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। पशु प्रेमी संघ शिविर में आयोजित कार्यक्रम में सिंहस्थ सेवादल के घटक सेवा समिति स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। अंत में संयुक्त संचालक शिक्षा श्री अरविंद सिंह ने सभी का आभार माना।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment