उज्जैन मे प्रदेश शासन द्वारा सिंहस्थ 2016 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जो आवश्यक व्यवस्थाएं की गई सचमुच प्रसंशनीय है। यहां की लाइटिंग व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट और मेला क्षेत्र की कई व्यवस्थाएं ऐसी रही जो सराहनीय है। यह बात मुम्बई के कलेक्टर और नासिक कुंभ के दौरान नासिक कलेक्टर रहे श्री दीपेन्द्रसिंह कुशवाह ने रविवार को कलेक्टर कवीन्द्र कियावत और मेला अधिकारी अविनाश लवानिया से मुलाकात के दौरान कहीं। सिंहस्थ की व्यवस्थाओं के अवलोकन के लिए दल ने पिछले दो दिनों से उज्जैन में रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आम श्रद्धालुओं को मात्र 20 मिनट में दर्शनों की व्यवस्था को लेकर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े आयोजन में बाबा महाकाल के दर्शन 10-20 मिनट में होना सबसे बड़ी सफलता है। इसके अलावा अखाड़ों से नियमित संचार की प्रक्रिया और की गई व्यवस्थाओं का उपयोग महत्वपूर्ण हैं। गत वर्ष नासिक कुंभ से यहां ढाई गुना अधिक श्रद्धालुओं ने न सिर्फ स्नान किया बल्कि व्यवस्थाओं का भी आनंद उठाया। कलेक्टर श्री कियावत व मेला अधिकारी श्री लवानिया ने मुम्बई कलेक्टर श्री कुशवाह से उज्जयिनी होटल में चर्चा के दौरान प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। इस दौरान उपमेला अधिकारी एसएस रावत उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment